मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने मेहगांव क्षेत्र के सरसो उपार्जन केन्द्रो का किया निरीक्षण

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटे सिंह ने मेहगांव क्षेत्र में बनाए गए सरसो की खरीदी उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि उपज मण्डी मेहगांव, गोरमी, कोहार एवं धनोली में बनाए गए उपार्जन केन्द्र पर सरसो की चल रही तुलाई की व्यवस्था देखी। इस अवसर पर मेहगांव एसडीएम गणेश जायसवाल, तहसीलदार, अधिकारी/कर्मचारी एवं उपार्जन केन्द्रो पर उपस्थित किसान उपस्थित थे।

कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाए, बार बार हाथ धोयें, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिन किसानो को एसएमएस भेजा जाए उसके बाद उनसे फोन पर चर्चा भी की जाए। कलेक्टर छोटे सिंह ने उपार्जन केंद्रो पर लगे इलेक्ट्रिक नापतोल काँटों का निरीक्षण भी किया एवं स्वयं का बजन नापकर उनकी टेस्टिंग भी की।