कट्टाधारी मय कारतूस के बडोनी पुलिस की गिरफ्त में
दतिया @rubarunews. com>>>>> पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य जी तथा अनुविभागीय अधिकारी बडोनी दिव्या राजावत के निर्देशन में चुनाव को शांतिपूर्ण ओर निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने हेतु लगातार अपराधियों की धरपकड़ ,अवैध मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों का उपयोग चुनाव में दुरुपयोग रोकने हेतु धरपकड़ के निर्देश सभी थाना प्रभारीयो को दिए गए है।
उक्त निर्देशों के परिपालन में बडोनी पुलिस द्वारा बदमाशो कि धरपकड़ हेतु बड़ोनी नीवरी रोड पर चेकिंग लगाई गई थी चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित पकड़ा पूछने पर उसने अपना नाम त्रिलोक सिंह पुत्र गुलाब सिंह अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बुधेड़ा थाना सिविल लाइन को दतिया का होना बताया जिसे बड़ौनी -दतिया रोड निवरी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तक जिंदा राउंड बरामद किया गया है ।
👉आरोपी का पूर्व में सिविल लाइन थाने तथा कोतवाली में अवैध हथियार रखने तथा मारपीट के प्रकरण दर्ज है ।
👉आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बडोनी रविंद्र शर्मा, सउनि राजेश नगार्च, प्रधान आर. राजेन्द्र दिक्षीत, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, तथा आरक्षक महेश शर्मा, अनिल कांत, आर. खुमान की मुख्य भूमिका रही