मध्य प्रदेश

एक बस खंती में गिरी तो दूसरी ट्रैक्टर से टक्करायी, एक दर्जन यात्री घायल

मौ/गोहद.shashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसे हुए जिसमें मौ थाना क्षेत्र के ग्राम कठुआ के पास एक खड़े ट्रैक्टर ने मौ से भिण्ड की ओ जा रही बस ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी और उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। तो उधर गोहद थाना क्षेत्र के बुटी कुईया के पास एक बस सडक़ से उतरकर खंती में चली गई जिसमें ड्राइबर की सूझबूझ से स्टेरिंग पर काबू पा लिया और जनहानि घटित होने से टल गई, लेकिन यहां पर भी आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। संबंधित थाने को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। दोनों सडक़ हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं।

मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कठुआ के पास एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी30एए4952 खड़ा हुआ था, इसी दौरान बस क्रमांक एमपी30पी0704 चालक ने लापरवाही से चलते हुए खड़े टैक्टर में मंगलवार सुबह 9.30 बजे टक्कर मार दी, जिस कारण बस में सवार यात्री कर्मवीर पुत्र सरनाम परिहार जो दिल्ली से आ रहे थे, कैलाशी पत्नी बाबूराम शिवहरे उम्र 70 वर्ष, मेवाराम, गुड्डी तोमर, सुशीला पत्नी बालकिशन शर्मा उम्र 60 वर्ष, कमला पत्नी पातीराम गोस्वामी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्वालियर, संजय पुत्र मुनेद्र उम्र 40 वर्ष निवासी सिहोडा, मीनू/संजय मिर्धा उम्र 35 वर्ष निवासी सिहोडा आदि लोग घायल हो गये, हादसे की सूचना लगते ही मौके डायल 100 पहुंची जिसने सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर बस खंती में जा गिरी, 6 सवारी घायल

गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम बुटी कुईया के पास मंगलवार दोपहर बस क्रमांक एमपी07पी0776 अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे बनी हुई खंती में चली गई और ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से स्टेरिंग पर कंट्रोल कर लिया जिस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। खंती में जाने के कारण बस में सवारिया एक दूसरे से टक्करा गई जिस कारण यात्रीं परवीन बेगम पत्नी जब्बार खां उम्र 55 वर्ष निवासी दतिया, केशबति पत्नी राजेश प्रजापति, सोनम पत्नी विनोद परिहार उम्र 30 वर्ष, धन सिंह पुत्र प्रभु सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी लहचूरा, भागवती पत्नी धन सिंह उम्र 60 वर्ष एवं अन्य दो महिलाएं घायल हो गई जिसमें परवीन बेगम केशबती प्रजापति, सोनम परिहार, धनसिंह माहौर और भागवती माहोर घायल हो गई वहीं राहगीरो ने तुरंत हादसे की सूचना डायल 100 को दी मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।