उपचुनाव की तैयारी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामों में पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
दतिया @rubarunews.com उप चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यहां निर्वाचन से लेकर मतगणना तक के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है। मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार ने विछोंदना, भर्रोली, सरसई आदि पहुंचकर चुनावी व्यवस्थाएं देखी।
ग्रामीणों से कलेक्टर ने चर्चा के दौरान पूछा आपके ऊपर किसी का कोई दवाब तो नहीं है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की सलाह दी है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा ग्राम में कुछ गरीब किसानों पर मकान नहीं है। गरीब किसानों के मकान को लेकर कलेक्टर संजय कुमार ने एसडीएम को मकान बनवाने के तत्काल निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख घोषित नहीं की है।
कलेक्टर ने बताया चुनाव संबंधी आरंभिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव की तारीख तय होने और आचार संहिता लगते ही व्यवस्थाएं शुरू हो जाएंगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, तहसीलदार सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।