इतेहार रेलवे स्टेशन पर रेलगाडिय़ों का हाल्ट बढ़ाये-सांसद से की मांग,
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com>> पावई पीपरी सर्किल क्षेत्र से जुड़ी 25 पंचायत के रहवासियों की सुचारू रूप से यातायात व्यवस्थाये इतेहार रेलवे स्टेशन पर निर्भर रहती है,लगभग यहाँ ढाई से तीन हजार तक यात्री प्रतिदिन सफर तय करते हैं। इतेहार स्टेशन पूर्व में तो कुछ पैसेंजर गाडिय़ों के स्टॉपेज इतेहार पर हुआ करते थे लेकिन जबसे ट्रैफिक इटावाह स्टेशन से जुड़ गया तबसे एक्सप्रेस गाडिय़ों में तब्दील होने की वजह से गाडिय़ों के स्टॉप ही यहां नही है। अब यहां रेलगाडिय़ों से सफर करने वाले इन 25 पंचायत सहित आसपास के 50 हजार रहवासियों तथा आगुन्तक यात्रियों को बड़ी भारी परेशानी होने लगी है। पावई पीपरी सर्कल से जुड़ी आसपास की सभी ग्रामीण पंचायत क्षेत्र के रहवासियों की दिक्कत को देखते हुए भाजपा नेता अर्पित मुद्गगल के साथ पीपरी मुक्ति मोर्चा के दृष्टिगत आसपास की पंचायतों से आये प्रतिनिधियों ने इतेहार स्टेशन पर रेलगाडिय़ों के स्टॉपेज बढ़ाने संबंधी अपनी मांग सांसद संध्या राय के समक्ष रखी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन की हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिये इटावा कोटा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19812) , झांसी इटावा लिंक एक्सप्रेस (11802) तथा भिण्ड रतलाम एक्सप्रेस (21126) आदि रेलगाडिय़ों के स्टॉप होने की अपनी मांग रखी।
सांसद श्रीमती संध्या राय के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा नेता अर्पित मुद्गगल ने आग्रह किया है कि इतेहार रेलवे स्टेशन पर शीघ्र से शीघ्र इन रेलगाडिय़ों के स्टॉपेज होने की प्रयास करें ताकि ग्रामीणजनों सहित आगुन्तक यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पीपरी मुक्ति मोर्चा के माध्यम से ग्रामीणजनों की उक्त समस्या संम्बंध में यह प्रतिनिधिमण्डल रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस पर सांसद से आकर मिला । जिसमें इस अवसर पर पीपरी मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार, रामलखन दंडोतिया ऐतहर, विजय राम खेमरिया, विनोद शर्मा सोनू, वीरेंद्र कुमार बसेडिया सहित समाज के अन्य कई प्रमुखजन शामिल रहे।