राजस्थान

आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत सरकार के स्वास्थय मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल आफ हैल्थ ने 13 सितंबर को कोरोना संक्रमण काल में पोस्ट कोविड फोलो आप (कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोग) के लिए कुछ सामान्य एडवाइजरी जारी की है, इसके अलावा च्यवनप्राश,आयुष क्वाथ, अश्वगंधा, मुलैठी, आंवला,
गिलोय, हल्दी वाला दूध,हल्दी नमक के गरारे करें आदि आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से आयुर्वेद औषधियां लेने को कहा
है।

बूंदी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुशवाह ने भी 1 माह पूर्व शहर के लोगों को जो कोरोना से उभर चुके हैं को इन्हीं 7 चीजों के सेवन की सलाह दी थी। जिस पर आज भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ने भी मुहर लगाई है तथा इन सब चीजों को लेने के लिए गाइडलाइन जारी कि है। डॉक्टर कुशवाह ने पोस्ट कोविड मरीजों के लिए इन 7 चीजों का सेवन करने की सलाह देने हेतु आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भी ट्वीट किया था।