क्राइममध्य प्रदेश

अवैध शराब की बिक्री करते 8 आरोपी गिरफ्तार, 9 हजार की पकड़ी शराब

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से करीब नौ हजार की अवैध शराब के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मेहगांव, मौ, दबोह, भारौली, बरोही, मालनपुर, शहर कोतवाली एवं देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मेहगांव पुलिस ने बुधवार की शाम जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में मौ रोड स्थित कठुआं पुलिया के पास लाखनसिंह पुत्र भागीरथ जाटव निवासी हरी सिंह का पुरा थाना मेहगांव को गिरफ्तार कर 900 रुपए कीमती 18 क्वार्टर देशी शराब के जब्त किए हैं। उधर मौ पुलिस ने कस्बा स्थित सर्किट हाउस के पास तिराहा के पास से 1200 रुपए कीमती 24 क्वार्टर देशी शराब के जब्त कर आरोपी मायाराम खटीक पुत्र अतरसिंह खटीक निवासी गोल पहाडिय़ा के पास जनकगंज ग्वालियर को दबोच लिया है। दबोह पुलिस ने समथर तिराहा से मलखान पुत्र कंगली कुशवाह निवासी ग्राम गोरा को दबोच कर उसके कब्जे से 1200 रुपए कीमती देशी शराब के 20 क्वार्टर जब्त किए हैं। उधर भारौली पुलिस द्वारा बुधवार की देर शाम जरिए ग्राम भारौली खुर्द से पप्पू राजावत पुत्र हुकुम सिंह राजावत निवासी ग्राम भारौली कलां को गिरफ्तार कर 1400 रुपए कीमती 21 क्वार्टर देशी शराब के जब्त किए गए हैं।

इसी प्रकार बरोही पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते मोनू खान पुत्र महबूब खान निवासी ग्राम सेमरपुरा से भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित महाकाल ढावा के पास से देशी शराब के 18 क्वार्टर पकड़े हैं, जिसकी कीमत करीब 900 रुपए बताई गई है। उधर मालनपुर पुलिस ने क्षेत्र के एटलस तिराहा से अवैध रूप से शराब बेच रहे कल्लू पुत्र मायाराम जाटव निवासी ग्राम चक तुकेंड़ा को दबोचकर उसके कब्जे से 1080 रुपए कीमत के देशी शराब के 18 क्वार्टर पकड़े हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने मेला ग्राउण्ड पानी की टंकी के पास से जमीर खां पुत्र मोहम्मद खलील निवासी वार्ड नम्बर 30 सुभाष नगर भिण्ड को देशी शराब के 950 रुपए कीमत के 19 क्वार्टर के साथ पकड़ा है। उधर देहात थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड के पास स्थित सुभाष तिराहा के पास अवैध रूप से शराब बेचते केशव सिंह पुत्र कालीचरन जाटव निवासी हरगोविंद पुरा थाना गोहद चौराहा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1050 रुपए कीमत के 21 क्वार्टर जब्त किया गए हैं। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com