राजस्थान

अब डाकघर से बुक किये जा सकेंगे विभिन्न यात्रा टिकिट

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  डाकघर में हवाई यात्रा, रेल यात्रा एवं बस यात्रा टिकिट बुकिंग जैसी बहुत सारी सुविधाये भी आमजान के लिए उपलब्ध होगी | टोंक मंडल के अधीनस्थ उपखंड बूंदी (पूर्व) के प्रधान डाकघर बूंदी में ये सुविधाए शुरू कर दी गईं है इसके लिए बूंदी प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए है | जिनमे बिजली ,पानी के बिल जमा करने के साथ ही मोबाइल, डी.टी.एच. रिचार्ज की सुविधा भी शुरू कर दी गई है | अधीक्षक डाकघर श्री गोविन्द वैष्णव के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर कार्यक्रम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की पहल पर शुरू किया गया है जिसकी शुरुआत आज दिनांक 31.08.2020 को बूंदी प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर (CSI) का उद्घाटन किया गया है | ये सेवाए ग्रामीण दुरस्थ इलाके में आमजान तक पहुचाने के लिए बहु सेवा एकल बिंदु साबित होंगे | अधीक्षक डाकघर श्री गोविन्द वैष्णव के अनुसार प्रधान डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर में हवाई यात्रा, रेल यात्रा , बस यात्रा के टिकिट बुकिंग के साथ पेन कार्ड , वोटर आई डी , पासपोर्ट , स्वच्छ भारत अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना, एफ.एस.एस.आई. लाइसेंस व पंजीकरण , जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र , आयुष्मान भारत योजना , प्रधानमंत्री श्रम योगी,चुनाव आयोग श्रम सर्विस, टूर एंड ट्रेवल्स , फ़ास्ट टैग ,शिक्षा , बैंकिंग ,बीमा एवं आयकर से सम्बंधित सेवा के साथ पेंशन और रोजगार से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाये उपलब्ध कराई जाएगी |