राजस्थान

अब जिया की होगी बेहतर शिक्षा, परिवार के मृतकों की सहायता राशि के चैक सौंपे

बंूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  बूंदी प्रवास के दौरान बूंदी जिले में इस साल फरवरी माह में हुई मेज नदी दुखांतिका में बूंदी जिले के मृतकों के आश्रित को प्रधानमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत 6 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किए।
लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकृत राशि के चैक दुर्घटना में परिवार की एकमात्र बची सदस्य जिया को प्रदान की। साथ ही उन्होंने बालिका का प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय में करवाने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सहायता कोष से दुर्घटना में मृतक सुश्री कनु उर्फ कनिका वर्मा, सोनिया वर्मा एवं जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी विकास नगर बूंदी को प्रत्येक को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
——

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com