अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत किशोरियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता बूंदी द्वारा किशोरियों के लिए योजना अंतर्गत किशोरी स्वास्थ्य मेला, किशोरी जागरूकता कार्यक्रम एवं शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
स्काउट भवन सभागार में किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव, माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन योजना, अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श, पोषण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बालिकाओं के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु चल चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया। बालिकाओं ने पुराना जनाना चिकित्सालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में शैक्षणिक भ्रमण कर सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जाना। केंद्र प्रशासक रानू खंडेलवाल ने बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों की किशोरी बालिकाओं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र सखी वन स्टॉप सेंटर एक्शन एड के जिला समन्वयक मांगीलाल एवं श्री नारायण सेवा एवं विकास संस्थान से राम सिंह उपस्थित रहे।