होमस्टे योजनाओं के अंतर्गत कार्यशाला 06 नवंबर को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रदेश में होमस्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, प्रदेश में निजी क्षेत्र की सहभागिता से आवासीय कक्षों की संख्या में वृद्धि करवाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने एवं वर्तमान परिदृश्य में कोरोना के प्रभाव के कारण होमस्टे की उपयोगिता एवं प्रांसासिगता को ध्यान में रखते हुए होमस्टे संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं निजी क्षेत्र के हितधारकों को योजना से जोडकर स्थानीय स्तर रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने हेतु 06 नवंबर, 2020 को जिला श्योपुर में प्रात 11 बजे से 01 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में नवीन पंजीयन हेतु इच्छुक निजी क्षेत्र के ऐसे हितधारक जो अपने आवास के अतिरिक्त कक्षों को पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराना चाहते है। अपने आवास को पर्यटकों हेतु ठहरने के लिए प्रदान करना चाहते हो अथवा श्योपुर के समीप फार्म हाउस या ग्रामीण परिवेश के घरों को पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराना चाहते हो। टूर ट्रेवल्स एसोसिएशन प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन में प्रतिनिधि एवं जमीनी स्तर पर कार्यरत शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को शामिल किया जायेगा।