सिंधिया के अतिथि शिक्षकों के समर्थन में बोलने पर अतिथि शिक्षक ने कहा आपने कुछ नही किया – वीडियो हुआ वायरल
दतिया/भांडेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com>>राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन जगदीश यादव ने किया मुख्य अतिथि स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रक्षासंतराम सरोनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से भारी से भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात की एवं कांग्रेस से भाजपा मे शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिमोहन खेमरिया ने सिधिंया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम के अंत मे भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा आज सालोन बी मे कार्यकर्ता सम्मेलन है यही कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत से ही हम सभा मंत्री विधायक वनते है सभी कार्यकर्ताओं को एक फिर भाजपा प्रत्याशी रक्षासंतराम सरोनिया को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की कहा भाण्डेर विधानसभा से रक्षा सरोनिया नही खडी है स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया खडे है सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा जिससे किसानों की कर्जमाफी अतिथि शिक्षकों एवं खनन माफिया आदि मुद्दों पर जमकर निशाना साधा ।
इसी बीच जब सिंधिया ने कहा कि मैं अतिथि शिक्षको की तलवार व ढाल बनूगा इसी बीच एक अतिथि शिक्षक ने कहा कि न आप तलवार बने और न ढाल बने। सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी रक्षासंतराम सरोनिया को अधिक से अधिक संख्या में भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात की इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जबलपुर विधायक अशोक रोहाणी विधानसभा उप चुनाव प्रभारी महेन्द्र यादव माधव द़ागी पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया वरिष्ठ भाजपा नेता संतराम सरोनिया हरिओम त्रिपाठी राकेश गुप्ता बागी दद्दा मलखान सिंह जीतू दांगी विक्की सरोनिया सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।