सामाजिक सरोकार अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण महती आवश्यकता- तेजकवर
सहा. जिला कमिश्नर गोविंद पंचोली प्रधानाचार्य गुढानाथावतान, स्थानीय संघ सहा. सचिव सर्वेश तिवारी, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडिर, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट ओंकार सिंह हाडा ने स्काउट गाइड गतिविधि, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों, मैसेंजर ऑफ पीस, फिट इंडिया फिट इंडिया, कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कोरोना वारियर्स शपथ दिलाई गई। संगोष्ठी में महावीर मेवाड़ा, बाबूलाल मीणा, यशवंत कुमार, कैलाश पालीवाल, गुलाब शंकर दाधीच, राम लक्ष्मण मीणा, गोविंद कुमार, रामबाबू मीणा, हंसा गुर्जर, रामलाल किराड, नवीन कुमार शर्मा, घनश्याम नखलख़, बाबूलाल नागर, दोस्त अहमद, मदन मोहन राठौर, बाबूलाल मीणा, महावीर सोनी, प्रभु लाल बेरवा, राजेंद्र प्रसाद सरोया, जगदीश सिंह हाडा, श्रीनाथ पांचाल, राकेश वर्मा, हरिप्रसाद बेरवा, आशा रानी चौहान, ऋतु शर्मा, रेखा मेहता, यादराम मीणा, श्याम बिहारी शर्मा, मनोज कुमार जैन ने विद्यालय में की जा रही गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। अंत में समरीन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।