श्योपुर में कुल मरीजों आंकड़ा पहुंचा 900 के करीब,आज मिले 06 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में नए रिकॉर्ड की और बढ़ता कोरोना वायरस मध्यप्रदेश के श्योपुर में भी थमने का नाम नही ले रहा है। आज जिले में आये कुल 198 सैंपल में 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिला अस्पताल से आये 39 सैंपल में 06 मरीज मिले जिनमे एक ही परिवार के चार सदस्य 30 वर्षीय व 34 वर्षीय महिला , 32 वर्षीय महिला एवं 7 वर्षीय बालक वार्ड-9 मधुबन कॉलोनी से, 42 वर्षीय पुरुष वार्ड-15 से, 70 वर्षीय बुज़ुर्ग वार्ड-16 संक्रमितों में शामिल है। श्योपुर वासियों के लिए अच्छी खबर यह भी रही कि सामुदायिक हेल्थ सेंटर विजयपुर के 25 सैंपल , GRMC से आये 84 सैंपल और DRDE ग्वालियर के 50 जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव रहे है।
परन्तु कोरोना का खतरा अभी भी बरक़रार जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 903 होचूंकि है, जिनमे 801 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में सरकारी आंकडो अनुसार कल हुई 2 मृत्यु के बाद अब तक 7 एक्टिव कैसस की संख्या 95 करीब होगई है ।
एवं 164 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े >>
★ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 67,04,900 को पार कर गया है, जिनमे 9,22,016 एक्टिव कैसस है औऱ 56,78,160 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,03,787 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
★ मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,37,098 होचुका है ,जिनमे 18,757 एक्टिव कैसस है और 1,15,878 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।