वृद्ध ने पेड से झूलकर की आत्महत्या
भिण्ड.esk/ @www.rubarunewsworld.com>> रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब ग्रामीणों ने उसे फांसी पर झूलता हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोनापुरा में स्थित हार मेंं शंकर बघेल का आम के पेड शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे नसरस पुत्र खुदाबक्स खान उम्र 65 वर्ष निवासी बोनापुरा ने गांव के हार में खेत पर खड़े पेड से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया है।