मध्य प्रदेशराजनीति

पैसों की दम पर भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा: कांग्रेस

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> मध्य प्रदेश की जनता द्वारा चुनी हुई बहुमत की सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में  कहा है कि मध्य प्रदेश की सत्ता हथियाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही गंदा खेल खेला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता लोलुपता के आगे प्रदेश के उम्मीदों एवं विश्वास की हार हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हार गई तथा सत्ता के लोभी और गद्दार जीत गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के पहले दिन से ही भाजपा उसे गिराने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र करने लगी थी । कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में जनहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय एवं विकास कार्य से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई थी । भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधे पर बंदूक रखकर पूरा गंदा खेल खेला । पहले कांग्रेस के 22 विधायकों को बहला-फुसलाकर बैंगलोर ले गए फिर उन्हें बंधक बना लिया। सभी विधायकों के फोन बंद कर दिए। उन्हें डरा धमका कर फर्जी वीडियो बनवाए गए । विधायकों को उनके परिजनों से भी मिलने नहीं दिया गया । विधायकों का जबरन इस्तीफा लिखवाया गया। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने छल कपट एवं धनबल तथा केंद्र के सत्ता बल के दम पर जनादेश का कत्ल कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता श्री भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के कुचक्र एवं षडयंत्र के आगे मध्य प्रदेश हार गया। आज मध्य प्रदेश के इतिहास में काला दिन है । भाजपा के कुकर्मो के कारण आज मध्य प्रदेश शर्मिंदा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को कमलनाथ जैसा जनसेवक एवं नेतृत्व मिलना संभव नहीं है। कांग्रेस ने आरोप लगाया भाजपा को डर था कमलनाथ के ऑपरेशन एंटी माफिया, और 15 साल के भष्ट्राचार के उजागर करने के फैसले से भाजपा घबरा गई। और जेल जाने के डर से प्रदेश की जनता के विश्वास का गला घोंटकर लोकतंत्र की हत्या कर दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com