राजस्थान

विधायक डोगरा ने किया वार्ड 23 में नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के लंका गेट रोड स्थित वार्ड 23 रेन बसेरा बस्ती में नगर परिषद द्वारा बनाई गई सीसी सड़क का बुधवार रात्रि को विधायक अशोक डोगरा ने सादे समारोह के दौरान उद्घाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने की । विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , जिला मंत्री रजनी छाबड़ा , शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाडा व पूर्व पार्षद हरिओम मेघवंशी रहे । विधायक डोगरा ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व में भी नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में विकास के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास कराने में सक्षम है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से 5 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया।