आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

विजय काली माता का खुला दरबार

दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com>>>>> कोविट 19 के आदेश के पालन में बन्द देवी का दरबार विजय काली माता मंदिर आज से सर्वसम्मति से खोल दिया गया। मंदिर के पट खोलने के लिए लगातार श्रद्धालु प्रदेश के गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचकर मांग कर रहे थे। जिसके बाद मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर खोलने के निर्देश दिए।

 

शहर में स्थित बड़ी माता मंदिर आज 10 अक्टूबर की रात 8.30 पर मंदिर के पट खोले गए। अब मंदिर के खुले दरवार में आरती, पूजन दर्शन कोविट 19 के नियमों का पालन करते हुए किये जा सकेगे।

 

इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी सागर पंडा, बलदेवराज बल्लू, विजय झंडा गुरु, मनोज गोस्वामी, रमेश नाहर, विपुल नीखरा, नरेंद्र सेन, जेपी शर्मा, बल्ली गुगोरिया, नयन गोस्वामी, संजू सेन, व्रजेश सोनी, पंकज माली, भीम माली , हरनारायण जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।