कोविड-19 संक्रमितो की अंत्येष्टि मुक्तिधाम पर कराने का कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-रोटरी मुक्तिधाम में कोविड की अंत्येष्टि करने जो लोग प्रशासन द्वारा आते हैं वह ठीक से दाह संस्कार नहीं करते हैं उनके द्वारा मुक्तिधाम में सभी को बाहर निकाल देते हैं और अधूरी अंत्येष्टि करके चले जाते हैं । कोवित के प्लास्टिक पॉलीथिन तथा स्वयं द्वारा उपयोग लाई गई किट और उनके कपड़े इत्यादि वही छोड़ कर चले जाते हैं उनको पूरी तरह से अग्नि के हवाले नहीं करते हैं। इससे वहां पर गंदगी होती रहती है और सामान्य जो दूसरे लोग अंत्येष्टि के लिए आते हैं उनमें संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा बना रहता है इस संबंध में आज जिलाधीश महोदय के नाम का ज्ञापन एस डी एम पूजा सक्सेना को रोटरी मुक्तिधाम के अध्यक्ष केसी वर्मा के नेतृत्व में ,महेश बहेडिया, चन्द्र प्रकाश सेठी जिला कलेक्टर महोदय से मिले और उनको पूरी जानकारी दी ।ओर उनसे नगर परिषद ,हॉस्पिटल के संबंधित कर्मचारियों को पाबंद करने के लिए कहा। क्योंकि यह काम पीपीई किट पहन करके आते हैं वही करेंगे रोटरी मुक्तिधाम के कर्मचारी इस कार्य को नहीं कर सकते। और इसके बाद सेनेट्राई रोजाना हो। उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना ने इन सब चीजों को गंभीरता से लिया और इसे करने काआश्वासन दिया।मुक्तिधाम समिति की ओर से प्रशासन से निवेदन किया कि अगर कोविट वाले की अंत्येष्टि पुराने मुक्तिधाम बानगंगा में नगर परिषद द्वारा व्यवस्था करवा दी जाय तो अतिउत्तम होगा। इससे यहां अंत्येष्टि में आने वालो को संक्रमण का भय नहीं रहेगा । एसडीएम मैडम ने इस विषय मै कलेक्टर से बात कर निर्णय लिया जावेगा।