राजस्थानशिक्षा

राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान – 2020 के लिए शोभा कँवर और किशन कहार का चयन

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com – राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान – 2020 के लिए बून्दी जिले से शोभा कँवर और किशन कहार का चयन किया गया है।
विभिन्न नवाचारात्मक गतिविधियों में संलग्न शोभा कंवर बरुन्धन हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यापिका के रुप में ग्रामीण बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। शोभा कंवर उमंग संस्थान के ज्ञानार्थ कार्यक्रम की संयोजिका होने के साथ सोसाइटी हेव इज की सांस्कृतिक प्रभारी भी हैं।
वहीं नैनवां ब्लॉक के रा.उ.प्रा.वि.ताकला में कार्यरत किशन लाल कहार , दुर्व्यसन मुक्ति मंच से जुडे हुए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र मे नशामुक्ति जागरुकता को आगे बढा रहे हैं।
आदर्श संस्कार शाला ब्रजभूमि मथुरा उत्तर प्रदेश द्वारा शैक्षणिक नवाचारों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनकर्ताओं के मंडल द्वारा त्रिस्तरीय प्रक्रिया द्वारा किया गया है। यह सम्मान 4 अक्टूबर को वर्चुअल कार्यक्रम में दिया जायेगा।