युवा जन जागृति मंच द्वारा युवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर/कराहल.Desk/ @www.rubarunews.com- युवा जन जाग्रति मंच कराहल के सानिध्य में युवा सम्मान कार्यकर्म आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने सफाई, लाइट , पानी , सड़क, रोजगार , शिक्षा , आदि संकल्प को लेकर कराहल में एक जागरूकता अभियान चलाया जिसको कराहल के युवा एवं ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया इसको देखते हुए एक युवा सम्मान समारोह रखा गया जिसमे अधिकारियों ने युवाओं को सम्मानित और मार्गदर्शन कर भरोसा दिलाया की विकास कार्य में वह आपके साथ हैं और हर प्रयास करेंगे जिससे क्षेत्र का विकास हो सब की समस्याओं का समाधान हो अधिकारियों का कहना है की विकास हम भी चाहते हैं और युवा पीढ़ी भी चाहती है इसको देखते हुए दोनों के बीच किसी प्रकार का भ्रम और और डर ना रहे वह सीधा संवाद कर सकते हैं और आवेदन देकर अपनी समस्या बता सकते हैं हम हर संभव प्रयास कर युवाओं का साथ देंगे जिससे बह महेनत करे ओर अपना भविष्य बनाए ब समाज को विकसित करे मौके पर समस्त अधिकारियों ने युवाओं को सम्मानित कर श्री फल ओर माला अर्पित कर उनका हौसला बढ़ाया इस मौके पर समस्त युवा गण करहल मौजूद रहे ब समस्त उच्च अधिकारियों उपस्थित थे संचालन कृष्णा शर्मा ने किया युवा साथी गजानंद शर्मा , चेनू गुप्ता, राजू कुशवाह, विक्की श्रीवास्तव ,राजेन्द्र कुशवाह , अन्य युवाओं ने भाग लिया
अधिकारी , कराहल जनपद अध्यक्ष रामदासी, सीईओ एस एस भटनागर, तहसीलदार श्री शिवराज मीणा, थाना प्रभारी राजेश शर्मा , बीएमओ राजेन्द्र बर्मा ,उप सरपंच पति प्रेम नारायण कुशवाह अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।