युवा कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की पुण्यतिथि
भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com >> युवा कांग्रेस गोहद द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई उनके चित्र पर फूल पुष्प अर्पित किए गए जिसमें युवा नेता जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस भिंड राजेंद्र सिंह परिहार, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष गोहद हरीश शुक्ला, धर्मेंद्र माहौर, धर्मवीर सागर, रोहित सिंह, राजवीर पवैया, हरिओम परिहार, योगेश परिहार, ज्ञान सिंह माहौर, विशाल शर्मा, हृदेश राठौर, रविंद्र नरवरिया, सुभाष बाथम, गोलू माहोर, प्रताप परिहार, विवेक सागर, रामवीर धनओलिया, जानू ए सईया अजय मंडेलिया, वीरेंद्र सिसोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।