यातायात पुलिस ने 300 वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
भिण्ड. rubarudesk/@www.rubarunewsworld.com>> 31वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के छठवे दिन गुरुवार दोपहर यातायात पुलिस ने अपनी टीम के साथ इंदिरा गांधी चौराहा, बस स्टैंड, सुभाष तिराहा पहुंचकर बस, ट्रेक्टर, स्कूल वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगाते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगभग तीन सैकड़ा से अधिक वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम इंदिरा चौराहा पर सवारी बसों, स्कूल वाहन, ऑटो, सहित दोपहिया वाहनों पर यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने स्टाफ के साथ 100 स्कूली वाहन 50 सवारी बसों सहित ट्रक, डंपर आदि वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये।