आम मुद्देउत्तर प्रदेशताजातरीनमध्य प्रदेश

मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए अपराधियों को फांसी की मांग की

दतिया @rubarunews.com शहर में गुलजार साहब की दरगाह पर उत्तर प्रदेश के हाथरस मे हई घटना दलित बाल्मीक समाज की मनीषा बाल्मीक को श्रद्धांजलि दी। दतिया में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाखा द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

 

सभा श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित लोगों मे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक मुहम्मद काले खान. प्राईबेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान. शहर कांग्रेस. ब्लॉक उपाध्यक्ष अमरीश बाल्मीक. भीम आर्मी जिला सचिव अभिषेक बाल्मीक. सागर बाल्मीक. बेलिस लाइफ फाउंडेशन जिलाध्यक्ष. शाहरुख खान. मासूद अली. आसिफ खान. अंसार खान. इकरार खान. कोमल सिंह अहिरवार. सन्नी बाल्मीक. अमजद खान. आसिफ खान. सकूर बाबा. गोलू खान. अरमान खान इस्लाम उस्ताद. कल्लू उस्ताद. आदि लोग उपस्थित रहें।

 

श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी ने मनीषा बाल्मीक के साथ हुऐ गेंग रेप अत्याचार का खुलकर बिरोध किया और दोषियो को फांसी की मांग की गईं