ताजातरीन

पेड़ काटने पर हुआ हादसा, महिला जख्मी

     भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> लहार थाना क्षेत्रान्तर्गत एक पेड अतिक्रमण की चपेट में आने से उसे काटा जा रहा था जो अचानक गिर पड़ा और उसकी चपेट में आने से एक महिला जख्मी हो गई, सिर में अधिक चोट होने के चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। यह हादसा गुरुवार दोपहर के वक्त घटित हुआ जब महिला पास से होकर गुजरी और वह घायल हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया नगर में पेड़ों की कटाई जोर शोर से चल रही है,अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर के बस स्टैंड पर एक पेड़ काटा जा रहा था, पेड़ काटने के दौरान लापरवाही की बजह से पेड़ बीच सडक़ पर गिरा जिससे उसकी चपेट में रंजना निवासी हीरापुरा उसकी चपेट में आ गई और दबने से वह घायल हो गई। पेड़ उसके सिर पर गिर गया जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com