पूर्व छात्रों ने किया नवनियुक्त महाविद्यालय प्राचार्य का अभिनंदन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>>राजकीय महाविद्यालय, बून्दी में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य(प्रिंसिपल)डॉ एन. के.जैतवाल का प्राचार्य कक्ष में स्वागत-अभिन्दन किया। पुष्प माला पहनाकर सभी ने आशीष प्राप्त किया व सभी ने सामूहिक साफा बांधकर व श्रीफल देकर सम्मान किया।कोरोना के मद्देनजर सोशलडिस्टेंट व सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग किया।इस अवसर पर सभी ने प्राचार्य गुरुदेव डॉ एन के जैतवाल साहब के सानिध्य में बोटनिकल्स गार्डन में एक शीशम के पौधे को लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मनमोहन अजमेरा,छात्र नेता संजय लाठी, पूर्वछात्र संघ अध्यक्ष राजीव लोचन,पूर्व छात्र संघ सचिव मनीष शर्मा,पूर्व छात्र संघ प्रत्याक्षी के के पोद्दार,सह सचिव मोहम्मद जुनैद,नवनीत सोनी,मनीष शर्मा,राजेन्द्र राठौर, राम राज अजमेरा,संजय सोमाणी, राकेश साहू,दीपक अजमेरा,मनोज शर्मा,अजय चौधरी सहित सभी छात्रों ने शुभकामनाएं दी।