गैजेट्सताजातरीनदुनियादेशबिजनेसशिक्षा

पुराने अखबार से छात्रा ने बनाई पोशाक

गोवाहाटी.srimanta. @www.rubarunews.com- इन दोनों पूरा देश लॉक डाउन पर है। कोरोना के वजह से तीसरे बार की गई लॉक डाउन की घोषणा के वजह से लोग अपने अपने घरों में ही कैद है। इस दौरान अपने-अपने घरों में लोग विभिन्न कामों में मशगूल है । सोनितपुर जिले की उत्तर जमुगुड़ी धलाईबील की एक छात्रा द्वारा महज पांच पुराने अखबारों से एक सुंदर पोशाक बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । मिली जानकारी के अनुसार जिले के धलाईबील निवासी सईफुद्दीन अहमद और अनुजा अहमद की एकमात्र बेटी शाहिन अहमद ने महज पांच पुराने अखबारों को लेकर गोंद और कुछ स्टैपलर की पिन से काफी सुंदर पोशाक तैयार की है। जिसे उसने पहन कर भी दिखाई और मॉडलिंग के अंदाज में कैमरे के आगे कई पोज भी दिए । लॉक डाउन के दौरान कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा इस तरह की सुंदर पोशाक बनाए जाने का चर्चा पूरे इलाके में है।