पात्रों को नहीं मिला आवास झोपड़ी में रह रहे गरीब
भिण्ड/मालनपुर.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है ताकि झोपड़ी एवं कच्चे मकानों में रह रहे परिवार पक्के मकान बनवा सके लेकिन सरकार का लाभ सरपंच सचिव एवं अधिकारियों की कारगुजारी के चलते पात्रों को न मिलते हुए अपात्रो को मिल रहा है शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सचिव अधिकारियों से सांठगांठ कर धन्ना सेठों को दिलाकर अपनी जेबें भर रहे हैं ऐसा ही मामला गोहद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत एंडोरी के मजरा आलोरी के पुरा का है गांव में टीन सेट एवं झोपड़ी डाल कर रह रहे गुरुचरण जाटव पुत्र कप्तान सिंह जाटव एवं मुन्नालाल पुत्र श्री जनवेद जाटव दोनों परिवार बेहद गरीब है और अपने परिजनों के साथ दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपना भरण.पोषण करते हैं उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण मकान बनाना तो दूर है परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है कई बार ग्राम पंचायत सचिव को आवास हेतु आवेदन किया लेकिन जब आवास मिले तो हमारा नंबर ही नहीं आ पाया उन्होंने सचिव एवं सरपंच पर पैसे लेकर अपात्रों को आवास दिलाने का आरोप भी लगाया कई बार सचिव सरपंच एवं जनपद में चक्कर काटने के बावजूद भी आवास नहीं मिल पाया अब थक हार कर घर बैठ चुके हैं और सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया है।