क्राइममध्य प्रदेश

पांच हज़ार रुपये का फरार इनामी आरोपी लहार पुलिस ने पकडा

  • भिंड l पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एबम एस. डी.ओ.पी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत लहार थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के निर्देशों के पालन में लहार थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह कुशवाह द्वारा लहार थाने के फरार पांच हजार के इनामी आरोपी बंटी उर्फ नगेन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह राजपूत उम्र 28 बर्ष को मुखबिर की सूचना से ग्राम मलपुरा मे बारदात की नीयत से घूमते हुए धर दबोचा जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी पर लहार थाने के अपराध क्र.134/20 धारा 307,294,323,506,34 भादवि 3(2)V SC/ST एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी पर पांच हज़ार का इनाम घोषित किया गया था उक्त आरोपी को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश कर दाखिले हबालात किया गया उक्त कार्यबाही उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह कुशवाह की टीम में आरक्षक अनिल मिश्रा,एबम उग्रसेन गुर्जर की अहम भूमिका रही ।