नही थमा है कोरोना का कहर, श्योपुर में आज फिर मिले 08 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>अनलॉक -5 की गाइड लाइन के बीच अभी कोरोना वायरस का ग्राफ भी लगातार बढ़ जारहा है। आज श्योपुर में आये कुल 212 सैंपल में 08 नए संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आये 41 सैंपल में 07 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे वार्ड-9 मधुबन कॉलोनी से एक ही परिवार के तीन सदस्य 37 वर्षीय ,62 वर्षीय पुरुष , व 55 वर्षीय महिला ,
दो संक्रमित 36 वर्षीय पुरुष व 35 वर्षीय महिला वार्ड- 10 चिंता हरण हनुमान जी के पास से, और दो अन्य संक्रमित 30 वर्षिय एवँ 22 वर्षिय पुरुष विकास नगर और बायपास रोड से संक्रमितों में शामिल है।
सामुदायिक हेल्थ सेंटर करहाल से आये 20 सैंपल में भी एक 32 वर्षीय पुरूष करियादेह तिराहा करहाल से पॉजिटिव मिले है।
पर राहत भरी खबर यह रही की सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा के 28 जाँच रिपोर्ट और GRMC के 123 सैंपल में सभी नेगेटिव आये है।
जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 855 होचूंकि है, जिनमे 743 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 107 करीब होगई है एवं जिले में अबतक 19300 लोगो की जांच होचुकीं है।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 63,61,831 को पार कर गया है, जिनमे 9,42,538 एक्टिव कैसस है औऱ 52,85,429 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 98,986 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
◆मध्य प्रदेश में आए 2000 नए मामलों के साथ कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,28,047 होचुका है ,जिनमे 20,997 एक्टिव कैसस है और 1,04,734 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।
परन्तु कोरोना का खतरा भी टला नही है प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी ओर सतर्कता के साथ ही कोरोना कक सामना करना होगा।