कोरोनॉमध्य प्रदेश

जारी है कोरोना वायरस का कहर, श्योपुर जिले में आज फिर मिले 09 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunewsworld.com>>>>श्योपुर वासियों के लिए अभी नही थमा है कोरोना का खतरा।
आज जिले में आये कुल 236 सैम्पल में आज 09 संक्रमित मिले है।
श्योपुर में आये संक्रमितों का आँकड़ा~
● जिला अस्पताल से आये 33 सैंपल में 05 संक्रमित मिले है जीनमे 24 वर्षीय युवक वार्ड-12 गांधीनगर,
43 वर्षीय महिला वार्ड-13 नहर के पास, 07 वर्षीय बालिका वार्ड-10 मोहन जी की बगीची, 27 वर्षीय महिला वार्ड-19, व अन्य एक मरीज 19 बर्षीय युवती ढेंगदा से संक्रमितों में शामिल है।
● व ICMR से आऐ कुल 137 जांच रिपोर्ट में 04 संक्रमित मिले है जिनमे 37 वर्षीय महिला विजयपुर से, और तीन मरीज 40M, 55M एवं 25F आंधपुरा विजयपुर से पॉजिटिव आये है।
● व राहत की बात श्योपुर वासियो के लिए यह रही कि सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ौदा और DRDE से आये 26 सैंपल की सभी जांच नेगेटिव आये और एक सैंपल को रिजेक्ट होगया है।
जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 769 होचूंकि है, जिनमे 602 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 156 करीब होगई है। जिले में अब तक 16,822 लोगो की कोरोना की जाँच होचुकीं है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 55,23,917 को पार कर गया है, जिनमे 9,94,016 एक्टिव कैसस है औऱ 44,40,775 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,05,644 होचुका है ,जिनमे 22,300 एक्टिव कैसस है और 81,374 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।