जनसेवा के लिए राजनीति में रखा था कदम-डॉ.गोविंद सिंह
दबोहrubarudesk/@www.rubarunewsworld.com>> नगर परिषद कार्यालय दबोह में कार्यकाल पूर्ण होंने पर 2.95 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन व सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लहार ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधिवत पूजा अर्चना कर करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलांयास मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन व सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के कर कमलों से किया गया। जिसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी एनआर खेंगर के द्वारा नगर में प्रस्तावित नव निर्माणाधीन विकास कार्यो की जानकारी जनता को गिनाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंधि से संबोधित करते हुए कहा कि आज जो नगर परिषद दबोह के द्वारा विकास कार्यो का शिलान्यास किया आशा करता हूं उन कार्यो को निर्धारित समय मे पूर्ण किया जायेगा परंतु दबोह के लिए नगर परिषद से मुझे जिस विकास की अपेक्षा थी वह पूर्ण रूप से अभी भी नही हो पाया है लेकिन फिर भी जनता के लिए को हो सकेगा वो मैं करूँगा।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए ही मैंने राजनीति में कदम रखा और जबतक शरीर में जान है तब तक समाज के साथ गरीबो का काम करता रहूंगा मुझे दबोह को एक ग्रीन व स्मार्ट सिटी बनाना है जिसमे लहार का पहला नम्बर व दबोह का दूसरा नम्बर है। कार्यक्रम के पश्चात सहकारिता मंत्री ने नवीन बस स्टैंड व सीसी रोड का अवलोकन किया और उपस्थित नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, उपाध्यक्ष रफीक खान एवं समस्त पार्षद गण के साथ डॉ.ओपी सिंह, राजेन्द्र खेमरिया, संजयसिंह गुर्जर, जयनारायण शर्मा, जयप्रकाश सर्राफ आदि लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने किया। वहीं मंच का संचालन शिवनारायण दुबे ने किया।