आम मुद्देमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

नोवल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने स्थानीय परिवेश के अनुरूप करें नवाचार 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>.  मुख्य सचिव  एम. गोपाल रेड्डी ने कहा है कि सभी जिला कलेक्टर नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये स्थानीय परिस्थिति और परिवेश के अनुरूप उपाय तथा नवाचार करें। उन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना स्वयं जागरुक रहकर, व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर तथा सतत निगरानी रखकर किया जा सकता है।

मुख्य सचिव रेड्डी ने कहा कि मैदानी स्तर पर बचाव के उपायों को अपनाने के लिये जनसामान्य को प्रेरित करें। जनसामान्य की परस्पर सहमति से सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में भीड़ कम रखने के प्रभावी प्रयास करें।  मुख्य सचिव श्री रेड्डी गत दिवस मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिहं सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है। संक्रमण से बचाव के उपाय तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिये स्टेट पोर्टल फॉर कोविद-19 मॉनीटरिंग विकसित किया गया है। निजी चिकित्सालयों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले खान-पान तथा उपयोगी दवाओं का सेवन करने को प्रोत्साहित करने की सलाह दी जाना आवश्यक है। प्रमुख सचिव ने कहा कि सूचना, शिक्षा तथा संचार के उपयोग से ही संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में जनसामान्य को भागीदार बनाया जा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव गृह  एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तथा पर्यटन  फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं चिकित्सा शिक्षा  संजय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी सभागायुक्त, जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकार, आयुक्त नगर निगम, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, कमॉडेन्ट होमगार्डस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने भाग लिया।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com