कोरोना से लड़ने रास-जेबी ग्रुप ने दिया सैनेटाइजर स्टेशन

रास- जेबी टीम ने बताया की हम तो घर में रह कर सुरक्षित है लेकिन हमारे डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ एवं पुलिस वाले वा सफाईकर्मी 24 घंटे हमारे लिए लड़ रहे है।यह ऑटोमैटिक सैनटाइज स्टेशन उनको इस लड़ाई में लड़ने में सहयोग करेगा ।हम घर पर रहकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते इसलिए यह स्टेशन का सहयोग हमने हमारे लिए लड़ रहे कोरोना वॉर्रिएर्स के लिए दिया है ।
इस मौके पर दतिया एस डी एम वीरेन्द्र बाघेल , एस डी ओ पी गीत भारद्वाज सी एच एम ओ श्रीं उदैपुरिया ,सिविल सर्जन डी के गुप्ता, जनपद सी ई ओ ने रास -जेबी टीम के साथ स्टेशन का अवलोकन किया एवं इसको उद्घाट्न कर जनता के लिए समर्पित किया। इस सहयोग के लिए रास-जेबी टीम की प्रशंसा की ।
