मध्य प्रदेश

काॅटेन्टमेंट एरिया में स्क्रीनिंग कार्य निरंतर जारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>>जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले में आये कोरोना पाॅजिटिव मरीजो के घर क्षेत्र में काॅटेन्टमेंट जोन समय-समय पर घोषित किये गये है। इन काॅटेन्टमेंट जोनो में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर नागरिको की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।
सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजो की आ रही पाॅजिटिव रिपोर्ट के बाद मरीजो के घर क्षेत्र में स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य के अंतर्गत श्योपुर के फोरेस्ट, एफसीआई गोदाम, वार्ड न. 13, एसबीआई के काॅटेन्टमेंट जोन में नागरिको की स्क्रीनिंग चल रही है।