आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

कलेक्टर रीवा द्वारा अनियमितता के कारण पंचायत प्रधान को कराया पद से पृथक

इलैया राजा टी कलेक्टर रीवा द्वारा अनियमितता के कारण पंचायत प्रधान को कराया पद से पृथक

कलेक्टर रीवा जिला पंचायत सी ई ओ स्वप्निल वानखेडे कि लगातार कार्यवाही रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

 

रीवा @rubarunews.com>>>>> मऊगंज ग्राम पंचायत डिघवार 393 जनपद पंचायत मउगंज ग्राम प्रधान पद से पृथक,रोजगार सहायक सेवा समाप्ति।
जनपद पंचायत मउगंज ग्राम पंचायत डिघवार 393 में स्वीकृत मेढ़ बधान खेत तालाब के स्वीकृति कार्य का मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा जाँच उपरांत कार्य स्थल में नही पाएंगे।

 

तत संबंध में प्रतिवेदन अनुसार वित्तीय अनियमितता में दोषी पाए जाने पर श्री सलिल तिवारी ग्राम रोजगार सहायक प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत डिघवार जनपद मउगंज की सेवा समाप्त की गई।

 

श्रीमती पुष्पा पाण्डेय सरपंच/ग्राम प्रधान को तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत तकनीकी मूल्यांकन, जांच प्रतिवेदन अनुसार वित्तीय अनियमितता में दोषी पाए जाने पर राशि के दुरुपयोग किया जाना पाया गया जिसके कारण श्रीमती पाण्डेय प्रधान प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत के पद पर बने रहना लोकहित में नही हैं।

 

पंचायत राज संचालनालय में निहित प्रवधान के तहत कलेक्टर महोदय रीवा द्वारा पद से पृथक किया गया।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पूर्व में ही वित्तीय अनियमितता एवम मानक स्तर में निर्माण नही होने पर कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये थे।अब ग्राम पंचायतों को विकास कार्यो में वित्तीय अनियमितता भारी पड़ सकती है।