कलेक्टर ने नगर पालिका की बैठक ली व शिक्षण संस्थाओं का किया निरीक्षण
दतिया/ www.rubarunewsworld.com >>> बुधवार जिले के कलेक्टर रोहित सिंह साथ में एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल डीपीसी अशोक त्रिपाठी शिक्षा विभाग डियो श्रीवास्तव प्रभारी नगर पालिका बाबूराम कुशवाहा सिविल लाइन नंबर 1 हेडमास्टर अनीता शर्मा को मिला नोटिस अपनी क्लास में नहीं लेती पीरियड ठंडी सड़क नंबर 1 हेड मास्टर को मिला नोटिस ठंडी सड़क नंबर दो बीके उदैनिया कारण बताओ नोटिस स्कूल में नहीं पाई गई सफाई कलेक्टर हुए नाराज रानी लक्ष्मीबाई हेडमास्टर को मिला नोटिस जो मास्टर पढ़ाने में करेगा लापरवाही नहीं बख्शा जाएगा उन पर होगी कार्यवाही।
पहली बार कलेक्टर की बैठक नगर पालिका में, इन बिंदुओं पर चर्चा, अमल हुआ तो स्वर्ग का नमूना बन जायेगा दतिया….
कलेक्टर रोहित सिंह ने 1 महीने बाद नगर पालिका में जनता से जुड़े मुद्दों पर बैठक ली। नगर पालिका के हर कक्ष का निरीक्षण किया। फिर बैठक भी ली। बैठक में उन मुद्दों को छुआ जिन्हें तत्कालीन कलेक्टर बीएस जमोद अपने ट्रांसफर की बजह पूरा नहीं कर सके थे। लेकिन खुसी इस बात की है कि दतिया की मीडिया ने इन मुद्दों को जिंदा रखा और आखिरकार कलेक्टर सिंह ने इस दिशा में नगर पालिका के अफसर ओर कर्मचारियों के साथ बैठक भी ली। उन्होंने स्वच्छता अभियान, ट्रैफिक व्यवस्था, उखड़ी हुई सड़क को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा भी होगी।
अहम बिंदु—
– शहर के दुकानदार खुद दो तरह की डस्टबीन दूकान के सामने रखेंगे।
– शहर के सभी 36 वार्ड में कचरा फेकने के स्थान चिन्हित होंगे।
– कचरा स्थान के नम्बर होंगे। ताकि पता चल सके कि किस नंबर पर कचरा पड़ा है।
– सभी चिन्हित स्थान पर बड़े कचरा डस्टबिन रखे जाएंगे।
– शहर के बाजार में जो लोग सामान सड़क पर रखकर अतिक्रमण करते हैं उनपर कार्यवाही होगी।
– शहर के पार्किंग स्थल अतिक्रमण मुक्त कराए जाएंगे।
– शहर की सड़कों के नंबर होंगे। डिवाइडर की पुताई होगी।