ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन घायल
- भिंड l स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से मंगलवार सुबह ही04:52 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिंड के थाना मेहगाँव के अंतर्गत गढ़ी मोड़ स्पीड-ब्रेकर पर एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया है। जिससे ऑटो में सवार 03 व्यक्ति घायल है । उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कन्ट्रोल रूम भिण्ड से ऑपरेटर दिवाकर तिवारी द्वारा थाना मेंहगांव को सूचित करते हुए जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही क्र.11 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक पदम सिंह रावत और पायलेट उपेंद्र शर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर अवगत कराया गया कि खड़े ट्रक में पीछे से ऑटो चालक द्वारा टक्कर मार देने से एक्सीडेंट हुआ है,जिसमें ऑटो में सवार एक ही परिवार के दो व्यक्ति व एक महिला गम्भीर घायल है ।घायलो को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल मेहगाँव उपचार हेतु लाया गया। डायल-100 स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना में रवि पुत्र विनोद वर्मा उम्र 23 वर्ष, गोलू उर्फ शैलेंन्द्र पुत्र विनोद वर्मा उम्र 18 वर्ष एवं गुड्डी देवी पत्नी विनोद वर्मा उम्र 40 वर्ष समस्त निवासी न्यू मेहरा कॉलोनी, वार्ड नं.60 ठाठीपुर ग्वालियर घायल है। उक्त परिवार फूफ से एक शादी समारोह में सम्मलित होकर वापस अपने घर ग्वालियर जा रहा था।