एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन 11 अक्टूबर 2020 को भोपाल में होगा
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यालय पर भोपाल में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन को लेकर आज 9 सिगतम्बर को मीटिंग आयोजित की गई । जिसमे प्रांतीय सम्मेलन के लिए दिनांक 11 अक्टूम्बर 2020 तय की गई । मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान(मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन), श्री कमलनाथ जी(नेता प्रतिपक्ष), श्री नरोत्तम मिश्रा(गृह मंत्री), श्री कमल पटेल(कृषि मंत्री), श्री जगदीश देवड़ा(वाणिज्य मंत्री), श्री विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), श्री शिव चौबे (सरंक्षक -एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ) होंगे औऱ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तीन प्रकार के सम्मान रखे जाएंगे जिसमे पहला सम्मान- “सुभाषचंद्र बॉस सम्मान” , दूसरा सम्मान – “देव ऋषि नारद सम्मान” और तीसरा सम्मान -“भामा शाह सम्मान” दिए जाएंगे । आगामी कार्यक्रम का शेड्यूल में सुबह का नाश्ता प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य , कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से , दोपहर 2 बजे भोजन व शाम 4 बजे चाय आदि इस तरह से कार्यक्रम की रूपरेखा रहेगी । आज की मीटिंग में प्रदेश भर से आये पत्रकारो जिसमे सर्व श्री राधा वल्लभ शारदा जी (प्रदेश अध्यक्ष) की अध्यक्षता में प्रेम नारायण प्रेमी (प्रदेश उपाध्यक्ष), पक्ष खाम्बरा (प्रदेश महासचिव),जगदीश जोशी(रायसेन),विनय दुबे, प्रभु दत्त दुबे (भोपाल),राकेश शर्मा (पन्ना), अजय शर्मा,लालू शर्मा, गुरुशरण शर्मा(शिवपुरी), नवल वर्मा(बैतूल), राजेश सिंह (कटनी), शिरीष अग्रवाल व मिना बिनोदिया (जबलपुर), राजू सोनी व गोपाल मंगोलिया (मन्दसौर) , लक्ष्य खाम्बरा, स्पर्श खाम्बरा, श्रीमती रेणु नत्थानी, श्रीमती राखी बाला, आदित्य नारायण उपाध्याय( सभी भोपाल), अविनाश(विदिशा), रजि खान व राजीव जैन(सिरोंज), धनन्जय जी( छिंदवाड़ा), गणेश बैरागी( प्रदेश उपाध्यक्ष मण्डला), हर्षवान तिवारी(प्रदेश सचिव खण्डवा), प्रवीण गुगनानी( प्रदेश महासचिव बैतूल), प्रवीण पाटिल(बुरहानपुर), राजेश मालवीय(खरगोन), दीपेश जैन( बासोदा) लक्ष्मीनारायण जी(सिरोंज), सीमा जी (होशंगाबाद),राकेश सोनी(रतलाम),विक्की पंडित, श्रीमती लवली खनूजा(नरसिंह पुर), अजय मिश्रा( ग्वालियर ), रविन्द्र कुशवाह (दतिया),श्याम चतुर्वेदी(लटेरी), राहुल बैरागी(बदनावर), वीरेन्द्र सिंह व अभय पाठक (अनूपपुर) एवं प्रांतीय पदाधिकारी सहित जिला अध्यक्ष आज की बैठक में उपस्थित थे।