इस तरह के दान से अन्य लोग भी लें सीख-कलेक्टर
भिण्ड(rubarudesk)@www.rubarunewsworld.com>> लखनऊ के शासकीय विद्युत ठैकेदार राजीव कुमार यादव ने अपने पुत्र सौरभ के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजो के उपयोग हेतु 91 कम्बल कलेक्टर छोटेसिंह को सौंपे। इस अवसर पर स्टोर प्रभारी डॉ अनिल गोयल, चिकित्सक एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे। कलेक्टर छोटेसिंह ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय ठैकेदार राजीव कुमार यादव द्वारा अपने बच्चे के जन्म दिन पर अस्पताल में भर्ती मरीजो के उपयोग के लिए 91 कम्बलों को दान स्वरूप दिए गए है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि यह कम्बल पानीपत से क्रय किए गए है। कलेक्टर द्वारा इन कम्बलो को विधिवत तरीके से स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करवाया गया है। यह कम्बल अस्पताल में भर्ती मरीजो के उपयोग में लिए जाने के निर्देष स्टॉर प्रभारी डॉ अनिल गोयल को दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की सीख अन्य लोग भी लें और जरूरतमंद व्यक्तियों मरीजो को दान करने में आगे आए।