आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन
बूंदी,Krishna KantRathore/@www.rubarunews.com>> राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंद पाडा परिसर में रोगी कल्याण समिति, रोटरी क्लब, भामाशाहों की ओर से निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाकर शिविर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सालय में सुविधाएं बढाने के प्रयासांे तथा नवाचारों को सराहा। साथ ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।
शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डाॅ. जी.एस. कुशवाह ने बताया कि स्वर्ण प्राशस से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आईक्यू स्तर बढता है तथा बुद्धि का विकास होता है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील कुशवाह ने चिकित्सालय में संचालित राज्य सरकार की योजनाओं एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महेश पाटौदी, केसी वर्मा, रोगी कल्याण समिति के संरक्षक डाॅ. ओ.पी.शर्मा, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रप्रकाश सेठी, विठ्ठल सनाढ्य, असरार भाई, घनश्याम जोशी, धुव्र व्यास आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भामाशाहो का सम्मान भी किया गया। शिविर में आंचल प्रसूता केन्द्र प्रभारी डाॅ. पारूल सोनी, डाॅ. विजेन्द्र कुमार मीणा, डाॅ. ओ.पी.वर्मा, डाॅ. भोलेश जैन, उम्पाउण्डर हीरा लाल बैरवा, रमेशचन्द्र गौतम, रामप्रकाश वर्मा, तेजमल प्रजापत, लोकेशनारायण शर्मा, बालकृष्ण सुहल, गजराज सिंह, हेमलता श्रृंगी, कैलाश बाई, जाकिर हुसैन, सकरी बाई एवं बाली बाई ने सेवाएं दी।