आबकारी एक्ट के तहत शराब तस्कर पकड़ा
दतिया/www.rubrunews.com >>> कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब तस्कर। डबरा से दतिया में शराब सप्लाई करने आ रहा युवक मय बाइक व शराब के पकड़ा। पुलिस ने सात पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा आरोपी सोनू पुत्र स्व. प्रताप अहिरवार निवासी लाला का ताल रात में गश्त के दौरान टीआई योगेंद्र सिंह दांगी को मिली थी शराब तस्कर की सूचना।पुलिस ने जिला अस्पताल के पीछे असनई के पास से सात पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा आरोपी।
आरोपी के कब्जे से शराब और बाइक क्रमांक 32 एमबी 6460 भी जब्त कर दर्ज किया आबकारी एक्ट का प्रकरण। शराब तस्कर को पकड़ने में एएसआई रामसिंह, पदमेश शर्मा व कोतवाली का अन्य स्टाफ भी शामिल रहा।