युवाओं ने संभाला मतदान जागृति का मोर्चा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु जिला इलेक्शन आईकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के आह्वान पर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने मतदान जागृति का मोर्चा संभाला तथा गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। जहां ग्रामीण क्षेत्र में ख्यावदा व बड़ा नया गांव तथा शहर में बालचंद पाड़ा व नाला का ढाबा क्षेत्र में युवा जागरूकता मित्रों ने वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु बैठक आयोजन व जनसंपर्क किया तथा मतदान संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम समन्वयक इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्वैच्छिक रूप से किए जा रहे जागरूकता प्रयासों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में नव मतदाताओं को वोटिंग लिस्ट में नामांकन व अधिकाधिक वोट हेतु प्रेरित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के यूथ लीडर गोविंद प्रजापत ने ख्यावदा में ग्रामीणों की मतदान जागृति पाठशाला लगाई । प्रजापत ने संभागियों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया । साथ ही मतदाता सूची में नामांकन व विवरण संशोधन प्रक्रिया से भी जोड़ा, वरिष्ठ नागरिक बाबूलाल प्रजापत की अध्यक्षता में जागरूकता सामग्री वितरण किया व मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं दूसरी ओर योग प्रशिक्षक भूपेंद्र योगी द्वारा बड़ा नयागांव शिव मंदिर में शंकर नाथ की अध्यक्षता में स्थानीय निवासियों की बैठक आयोजित कर वोटर कार्ड, ईवीएम से जुड़ी विभिन्न शंकाओं का निदान किया व उपयोगी एप की जानकारी दी। इसी प्रकार शहर के नाला का ढाबा क्षेत्र में कैंपस एंबेसडर सिद्धि नामा द्वारा महिला वोटर्स को वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा मतदाता सूची में नाम देखने व संशोधन प्रक्रिया से रूबरू करवाया व अधिक से अधिक मतदान हेतु संकल्प दिलाया।
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक रोहन गुर्जर के नेतृत्व में बालचंद पाड़ा क्षेत्र में मतदान जागृति हेतु जनसंपर्क किया गया व युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ा । क्षेत्रीय युवा कार्यकर्ता अभिषेक सैनी, महेंद्र वर्मा, रणजीत सैनी, मंथन गुर्जर व मोनू खटाना भी अभियान से प्रभावित होकर इससे जुड़े व उन्होंने अधिक से अधिक मतदान वातावरण निर्माण का संकल्प लिया। आयोजन में ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल कुम्हार , महावीर, गजानन्द पीपल्या, रामलाल प्रजापत, मुकेश कुमार, चन्द्रप्रकाश, आकाश कुमार भगवान प्रजापत हरिराम, मनभर बाई, ममता बाई आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।