दो बाइकों की भिडंत में युवक घायल-घायल युवक की लात-घूंसों से मारपीट
दो बाइकों की भिडंत में युवक पेर हुआ फेक्चर, इलाज की बोलकर अस्पताल पहुंचे, मना करने पर मारपीट शुरु
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> शहर के जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी के सामने चार युवकों ने एक युवक की जमकर लात-घूंसों से मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। घटना सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि सुभाष तिराहा के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक बाइक सवार का पैर में फ्रेक्चर हो गया। इसके बाद टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने घायल बाइक सवार का इलाज कराने की बात कही। दोनों पक्ष जिला अस्पताल आ गए। लेकिन जब घायल की ओर से लोगों ने इलाज के पैसे ज्यादा मांगे तो टक्कर मारने वाले पक्ष की उन्होंने बाइक रख ली। यहीं से विवाद शुरू हो गया। जब इलाज कराने आया युवक जबरन अपनी बाइक ले जाने लगा तो घायल पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर लात घूंसों से मारपीट शुरु कर दी। हालांकि पुलिस जवानों ने दोनों को अलग अलग कराया। साथ ही उन्हें कोतवाली भेज दिया।