ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर युवाओं ने किया श्रमदान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर रविवार को युवाओं ने श्रमदान किया। छत्रपुरा चौराहे की सफाई के साथ सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।  इसके तहत बूंदी के मुख्य कचरा प्वाइंटों की सफाई के साथ साथ जन सेवा के कार्य किए जाएंगे।
मन की बात के जिला संयोजक भरत शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में हम शहर की स्वच्छता के लिए जागरूकता के कार्यक्रम चला कर स्वयं भी श्रमदान करके शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शहर के सभी सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए इस पुनीत कार्य में आमजन से यथासंभव योगदान देने की बात कही। इन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर सात दिवसीय सेवा कार्य में लोगों को जागरूक करने का  भी काम किया जाएगा। इस सेवा कार्य में सोनू सैनी, शिखर पंचोली, चेतन पंचोली रोशन घेंघट, राजू, कमल, बंटी, देवकी सहित रामेष्ट युवा संगठन, एससी मोर्चा कार्यकर्ता सहित शहर के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।