ताजातरीनराजस्थान

युवक कांग्रेस ने रामगढ़ विषधारी में बाघों की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग पर उठाए सवाल, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन टी 102 के कंकाल मिलने के मामले में निष्प़ जांच करवाने सहित जांच होने तक संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को हटाने की मांग करते हुए युवक कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शर्मा की अगवाई में जिला कलेक्ट्रेक्ट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और रामगढ़ विषधारी में बाघों की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग पर सवाल उठाए।
पूर्व प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामगढ़ विषधारी के रिजर्व एरिया से बाधिन की मौत होना और शावक के गायव हेनी की घटना रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही का द्योतक हैं। शर्मा ने खराब रेडियों कॉलर, फोटो ट्रेप केमरों की उपयोगिता सहित बाघों की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग में एनटीसीए प्रोटोकॉल की अवहेलना का आरोप लगाया। इन्होंने राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी एडिशनल पीसीसीएफ द्वारा जांच के नाम खानापूर्ति करने की बात कही और जांच अधिकारी के मौके पर नहीं जाने पर भी सवाल उठाए।
इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल सहित प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी ने जांच के आदेशों में खानापूर्ति के हो रहे प्रयासों पर भी चिंता व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए वर्तमान में पदस्थापित अधिकारी व कर्मचारियों को जांच अवधि तक हटाने की मांग की। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मीणा और वक्फ कमेटी बूंदी के वाइस चेयरमेन हारून खान ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन किए जाने की बात कही।
ज्ञापन देने वालो में आशिक अली महासचिव सैफ अली खान, महासचिव शहर कांग्रेस देवेश कलोसिया, पूर्व छात्र संघ महासचिव नदीम  अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोइनुल हसन, जिला  सचिव जितेन्द्र जारवाल, जिला महासचिव सौरभ  जैन,  छात्र नेता हेमंत मेघवाल, जिला महासचिव आकाश सुवालका,  प्रवक्ता लक्ष्मी  मीणा, मनीषा मीना, खुशी  वर्मा, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित  बैरागी, महावीर गुर्जर, बिट्टू, समीर, इमरान, नाजिश, अर्जुन मीणा, अनिल नन्दपुरा, सुशांत तगाया, वंश कौशल, सौरभ वर्मा, विजेंद्र सिंह, छात्र नेता हेमंत मेघवाल, प्रदीप, ललित वर्मा, नीरज करजूना, आशिक परवेज, दीपक जोनवाल, अजय वर्मा, मुंतजीर, बिलाल खान, हिमालय वर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।