नगर की समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
गोहद.ShashikantGoyal. @www.rubarunews.com>> नगर में फैली विभिन्न समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अवध किशोर उर्फ बंटी ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से गोहद से मो रोड़ पर चल रहे धीमी गति से कार्य में तेजी लाने एवं 15 टन की क्षमता वाली रोड पर 55 टन तक गिट्टी ले जाने वाले ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाए जाने, वार्ड नंबर 5 में कब्रिस्तान की बाउंड्री के बंद पड़े कार्य को जल्दी चालू कराने, वैशाली डेम का पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी पुल यथा स्थिति में है उस पुल की मरम्मत कराने, कैंची पुलिया पर होने वाली अवैध वसूली बंद कराने, बस स्टैंड से जेल रोड तक बनी सड़क उखड़ चुकी है उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराने, नगर पालिका द्वारा अस्थाई दखल वसूली के ठेकेदार द्वारा ई-रिक्शा तीन पहिया वाहनों से जबरन वसूली की जा रही है जिसके लिए प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है उस वसूली को बंद कराने खरौआ कुईया से प्रतापपुरा वाली डामर रोड घटिया किस्म की डली है जो आये दिन उखड़ रही है उसकी जांच कराने के संबंध में ज्ञापन देकर अवगत कराया यदि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अवध किशोर उर्फ बंटी गुर्जर, जिला सचिव राजेन्द्र परिहार, रमजी गुर्जर, रिजवान खान, आरिफ खान, प्रदीप नागर, गौरव कोली, राजवीर जाटव, इरशाद खान आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।