अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी Youth commits suicide due to unknown reasons, police engaged in investigation
दतिया.RamjisharanRai/ @www.rubarunews.com-अज्ञात कारणों के चलते युवक ने बिजली खंबा से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानकारी के मुताबिक
कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्शी हनुमान मंदिर के पास की घटना।मृतक 35 वर्षीय संजू पुत्र नारायण दास सेन हाल निवासी बक्सी हनुमान मंदिर ने बिजली खंबा से फांसी लगाकर की आत्महत्या। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पीएम के लिए भेजा एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है इसका पता नहीं लगा।पुलिस जांच के बाद ही मामले का होगा खुलासा।