युवाओं ने 3 घंटे में बदला नरु की बावड़ी का स्वरूप, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामेष्ट युवा मंडल संस्थान, बालचंदपाड़ा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। युवा मंडल के सदस्यों व शहर के जागरूक नागरिकों ने कागज़ी देवरा बाजार में स्थित नरू की बावड़ी पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। युवा मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली व सोनू कुमार सैनी के नेतृत्व में 3 घंटे से भी अधिक चले स्वच्छता-श्रमदान कार्यक्रम में युवाओं ने बावड़ी की सूरत बदल दी। मंडल सदस्य तुषार सैनी, विवेक गुर्जर, दीपेश सैनी, गट्टू सिंह, शुभम, देवेश, निशांत, पर्यटन छायाकार नारायण मंडोवरा समेत कई युवाओं ने बावड़ी के जल में जमा काई, अपशिष्ट, पॉलिथीन व प्लास्टिक के कचरे सहित ऊपर लगी जालियों पर जमा कूड़ा-करकट को एकत्रित कर उचित निस्तारण किया गया। पर्यटन छायाकार नारायण मंडोवरा ने बावड़ी के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों ने बावड़ी में कचरा न डालने की अपील की, साथ ही मंडल के स्वच्छता अभियान को सराहा। मंडल अध्यक्ष पंचोली ने स्वच्छता का दैनिक जीवन में महत्व बताते हुए समस्त युवा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
मंडल से जुड़े भूपेन्द्र योगी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ़ सड़कों पर झाड़ू लगाने या नालियों की सफ़ाई करने तक सीमित नहीं है। यह एक ऐसी संस्कृति बनाने के बारे में है, जहाँ सफ़ाई दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाए, जहाँ सार्वजनिक स्थान जगमगाएँ। उन्होंने बताया कि मंडल सदस्यों द्वारा समय-समय पर बूंदी में विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाई जा रही है।