
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से गुरुवार को शहर के मुख्य बाज़ार में स्थित ऐतिहासिक नागर-सागर कुण्ड पर श्रमदान किया गया। रामेष्ट युवा मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली के नेतृत्व में शहर के जागरूक नागरिकों सहित एक दर्जन से भी अधिक युवाओं ने इन कुंडो की साफ सफाई का बीड़ा उठाया। अलसुबह से ही मंडल सदस्यों सोनू कुमार सैनी, नारायण मंडोवरा, गोलू गुर्जर, शुभ सैनी, शैलेन्द्र सिंह, दीपेश सैनी, अंकुश, तुषार सैनी, मयंक, शिव, नमन दाधीच सहित अन्य युवा नागर-सागर कुंड में जमा गदंगी को साफ करने में जुट गए। कुंडो में पानी की सतह पर जमा अनावश्यक खरपतवार, कूड़ा-करकट एवं प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि को बाहर निकालकर पानी की सफाई की गई, साथ ही कुंड की सीढ़ियों पर जमा कचरे को साफ कर उचित निस्तारण किया गया। मंडल अध्यक्ष पंचोली ने बताया कि हमारा लक्ष्य बूंदी की पौराणिक संपदा को स्वच्छ व संरक्षित रखना है, उन्होंने मुख्य बाजार में दुकानदारों से कुण्ड के पानी में कचरा न डालने व गंदगी न फैलाने की अपील की। वरिष्ठ छायाकार नारायण मंडोवरा ने बताया कि बूंदी को इन्हीं कुंड-बावड़ियों व ऐतिहासिक स्थलों के कारण पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता हैं, अतः इनका संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है।
युवा केंद्र से जुड़े भूपेन्द्र योगी के अनुसार मंडल सदस्यों द्वारा समय-समय विभिन्न पुरातात्विक व धार्मिक स्थलों पर श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता रहा है, पूर्व में भी ये युवा सूरज छतरी, नवलेश्वर महादेव मंदिर, नवल सागर, बालाकुंड, डोबरा महादेव, मड़ाखोह बालाजी, दधिमती माता मन्दिर में स्थित प्राचीन बावड़ी आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कर चुके हैं, साथ ही युवाओं का ये अभियान अनवरत जारी हैं।
Related